CoronaVirus : Vaishno Devi Shrine Board की एडवाइजरी, Sai Baba Trust की अपील | वनइंडिया हिंदी

2020-03-16 2

In view of the outbreak of Corona virus, Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board on Sunday issued advisories to overseas Indians and foreign guests. In a statement issued by the Shrine Board, it is said that NRIs and foreign guests can visit the temple of Vaishno Devi within 28 days of their arrival in India. The Shrine has also issued guidelines for Indian citizens. Arun Dongre, Chief Executive Officer of Saibaba Sansthan Trust, Shirdi, has also requested devotees to postpone their visit.

कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने रविवार को प्रवासी भारतीयों और विदेशी मेहमानों के लिए एडवाइजरी जारी किए हैं। श्राइन बोर्ड की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि, एनआरआई और विदेशी मेहमान भारत में आने के 28 दिनों बाद ही वैष्णो देवी के मंदिर आ सकते हैं। श्राइन ने भारतीय नागरिकों के लिए भी दिशानिर्देश जारी किए हैं।साईबाबा संस्थान ट्रस्ट, शिरडी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण डोंगरे ने भी भक्तों से अपनी यात्रा स्थगित करने का अनुरोध किया है।

#CoronaVirus #MataVaishnoDeviShrineBoard